सामान्‍य हिन्‍दी (बिहार कार्यालय परिचारी)

संज्ञा

संज्ञा (Noun) :- किसी व्‍यक्ति, वस्‍तु, स्‍थान, जानवर, भाव, गुण आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं।
जैसे – सोहन, पुस्‍तक, रामपुर, गर्मी, सर्दी आदि।

संख्‍या के भेद (Kinds of Noun)
संज्ञा के निम्‍नलिखित पाँच भेद हैं:-

  1. व्‍यक्तिवाचक संज्ञा (Proper Noun)
  2. जातिवाचक संज्ञा (Common Noun)
  3. भाववाचक संज्ञा (Abstract Noun)
  4. समुदायवाचक संज्ञा या समूहवाचक संज्ञा (Collective Noun)
  5. द्रव्‍यवाचक संज्ञा (Material Noun)

(1) व्‍यक्तिवाचक संज्ञा (Proper Noun) :- जिस संज्ञा से किसी एक ही व्‍यक्ति, वस्‍तु या स्‍थान विशेष का बोध हो, उसे व्‍यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे –
व्‍यक्तियों के नाम – राम, मोहन, सोहन, रीता, काजल आदि।
दिशाओं के नाम – पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण।
देशों के नाम – भारत, चीन, जापान, अमेरिका।
राष्‍ट्रीय जातियॉं – भारतीय, चीनी, जापनी।
नदियों के नाम – गंगा, यमुना, कावेरी, घाघरा।
समुद्रों के नाम – अरब सागर, प्रशान्‍त महासागर।
पर्वतों के नाम – अरावली, हिमालय, विंध्‍याचल।
नगरों के नाम – पटना, दिल्‍ली, रॉंची, अजमेर, जयपुर।
समाचारपत्रों के नाम – राजस्‍थान पत्रिका, दैनिक भास्‍कर, हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स।
पुस्‍तकों के नाम – रामायण, रजतंगिणी, मेघदूत।
दिनों के नाम – रविवार, सोमवार, मंगलवार।
महीनों के नाम – जनवरी, फरवरी, मार्च, चैत, बैशाख, आसिन।
ग्रह-नक्षत्रों के नाम – पृथ्‍वी, सूर्य, चन्‍द्रमा, मंगल।
त्‍योहारों के नाम – होली, दीवाली, ईद।

(2) जातिवाचक संज्ञा (Common Noun) :- जो संज्ञा शब्‍द किसी एक ही प्रकार के व्‍यक्ति या वस्‍तु का बोध कराते हैं, उन्‍हें जातिवाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे – मनुष्‍य, पहाड, नदी, भाई, बहन, मामा, चाचा, बेटा, बेटी, माता, पिता, मंत्री, पंडित, जुलाहा, बाबू, प्रोफेसर, शिक्षक, कवि, लेखक, पुस्‍तक, गाय, कौआ, तोता, मोर, कुर्सी, मेज, आम, शीशम, तुफान, बिजली, वर्षा, भूकम्‍प, फूल आदि।

(3) भाववाचक संज्ञा (Abstract Noun) :- जिन संज्ञा शब्‍दों से किसी व्‍यक्ति, वस्‍तु और स्‍थान के गुण, दोष, धर्म, अवस्‍था और भाव आदि का बोध हो, उन्‍हें भाववाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे – लम्‍बाई, बुढापा, नम्रता, मिठास, क्रोध, शत्रुता, दया, करूणा आदि।

(4) समुदायवाचक संज्ञा या समूहवाचक संज्ञा (Collective Noun) :- जिन संज्ञा शब्‍दों से व्‍यक्तियों या वस्‍तुओं के समूह का बोध हो, उन्‍हें समूहवाचक संज्ञा कहते है।
जैसे – सभा, सेना, दल, संघ, कुंज, कक्षा, संसद, भीड, टोली, मंडली आदि।

(5) द्रव्‍यवाचक संज्ञा (Material Noun) :- जिस संज्ञा से नाम-तौल वाली वस्‍तुओं का बोध हो, उन्‍हें द्रव्‍यवाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे – सोना, चॉंदी, लोहा, दूध, पानी, घी, तेल, मिट्टी, फल, अनाज आदि।

भाववाचक संज्ञा बनाना (Formation of Abstract Noun)

जातिवाचक शब्‍दों से भाववाचक संख्‍या
जातिवाचक संज्ञाभाववाचक संज्ञा
बुढाबुढ़ापा
मित्रमित्रता
नौकरनौकरी
जवानजवानी
लड़का लड़कपन
दासदासता
शत्रुशत्रुता
मनुष्‍यमनुष्‍यता
कलाकारकलाकारी
बालकबालकपन
सर्वनाम शब्‍दों से भाववाचक संज्ञा
सर्वनामभाववाचक संज्ञा
सर्वसर्वस्‍व
निजनिजत्‍व, निजता
स्‍वस्‍वत्‍व
परायापरायापन
अपनाअपनत्‍व, अपनापन
ममममता, ममत्‍व
विशेषण शब्‍दों से भाववाचक संज्ञा
विशेषणभाववाचक संख्‍या
लाललालिमा
सुन्‍दरसुन्‍दरता
सफेदसफेदी
चंचलचंचलता
कालाकालिमा
हराहरियाली
चतुरचतुरता, चतुराई
विनम्रविनम्रता
मोटामोटापा
मीठामिठास
स्‍वस्‍थस्‍वास्‍थ्‍य
सर्दसर्दी

सर्वनाम

लिंग

विशेषण

प्रविशेषण(

पर्यायवाची शब्‍द

कारक

मुहावरा

काल

संधि

विलोम शब्‍द

समास

लोकोक्ति

अनेक शब्‍दों के लिए एक शब्‍द

शब्‍द-शुद्धि

वाक्‍य शुद्धि

तत्‍सम तदभव शब्‍द

उपसर्ग

मुहावरा

प्रत्‍यय

उपसर्ग

10वीं कक्षा की पाठ्यपुस्‍तक के गद्य खंड एवं काव्‍य खंड के अंश, रचनाकार पर आधारित प्रश्‍न

Leave a Comment