Beltron DEO Mock Test-01 In Hindi

लगातार अभ्यास परिपूर्ण बनाता है, और इसीलिए परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क Beltron DEO Mock Test-01 in Hindi देना महत्वपूर्ण है। Beltron DEO Mock Test-01 in Hindi का अभ्यास आपको परीक्षा पैटर्न से परिचित होने, सुधार के क्षेत्रों की पहचान करने और अपनी प्रगति को ट्रैक करने की अनुमति देता है। ऑनलाइन टेस्ट श्रृंखला त्वरित प्रतिक्रिया और प्रदर्शन विश्लेषण के साथ कहीं से भी और किसी भी समय मुफ्त मॉक टेस्ट लेने की सुविधा प्रदान करती है। अपनी परीक्षा की तैयारी का अधिकतम लाभ उठाने और सफलता की संभावना बढ़ाने के लिए इन निःशुल्क Beltron DEO Mock Test-01 in Hindi का उपयोग करें। अपने कौशल और आत्मविश्वास को बढ़ाने का यह अवसर न चूकें, अभी निःशुल्क Beltron DEO Mock Test-01 in Hindi लें!

 
QUIZ START

#1. किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्‍त हो जाता है?

#2. एक Student ने GUI (लॉगिन आईडी और पासवर्ड) वाले लॉगिन पेज के लिए कोड लिखा है। ऐसे वेब पेज के कार्यान्‍वयन के लिए कौन सी भाषा सहायक होगी?

#3. MS Word में, अपनी फाइल का क्‍लोज-अप दृृश्‍य प्राप्‍त करने के लिए या न्‍यूनीकृत आकार में अधिक पृष्‍ठ देखने के लिए हमें ———– विकल्‍प का प्रयोग करना चाहिए।

#4. वेबकैम एक ————– है।

#5. 1 गीगाबाइट (GB) किसके बराबर होते है?

#6. टेक्‍स्‍ट में आपकी पोजीशन कौन दिखाती है?

#7. जावास्क्रिप्‍ट है एक —————–

#8. MS PowerPoint प्रजेंटेशन को शुरूआत से आरंभ करने के लिए हमें निम्‍नलिखित में से किस कीबोर्ड शॉर्टकट का प्रयोग करना चाहिए?

#9. प्रिन्‍ट के लिए कौन-सा मेनु सेलेक्‍ट किया जाता है?

#10. GUI एक —————- है।

#11. किसी भी चयनित टेक्‍स्‍ट को रेखांकित करने के लिए Press किया जाता है।

#12. MS Power Point 2010 में डेकोरेटिव टेक्‍स्‍ट को इन्‍सर्ट करने हेतु ———— का प्रयोग किया जाता है।

#13. तीसरी पीढ़ी़ के कम्‍प्‍यूटर ——————– का उपयोग करते थे।

#14. MS Word 2019 में —————— के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट “F1” का प्रयोग किया जाता है।

#15. सबसे पहला कम्‍प्‍यूटर का नाम क्‍या था?

#16. Power Point 2010 में बनाई गई फाइल का एक्‍सटेंशन नाम क्‍या होता है?

#17. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2016 में, जब हम कीबोर्ड शॉर्टकट ‘Ctrl+E’ दबाते हैं तो क्‍या होता है?

#18. E-mail के संदर्भ में BCC क्‍या होता है?

#19. जब हम एक नई स्‍लाइड डालते हैं, तो यह अपने पिछले स्‍लाइड लेआउट के अनुसार इनसेट हो जाती है?

#20. निम्नलिखित में से कौन सा एक ऑडियो फाईल का उचित फाईल एक्सटेंशन नहीं हैं ?

#21. IP का फुल फॉर्म क्‍या होता है?

#22. निम्‍न में से कौन सा Layout पावर पॉइंट का नहीं है?

#23. HTML में हेडिंग कितने प्रकार की होती है?

#24. विंडोज 10 में एक नया फोल्‍डर बनाने के लिए शॉर्टकट की कौन सी है ?

#25. MS Word 2019 में किस प्रकार की फॉमैंटिंग पूरे पैराग्राफ या पैराग्राफ के सेट पर तो लागू होती है, किन्‍तु किसी दिए गए कैरेक्‍टर या करेक्‍टर के समूह पर लागे नहीं होती?

#26. कट, कॉपी और पेस्‍ट करने के लिए कौन-सा मेनू सेलेक्‍ट किया जाता है?

#27. निम्‍न में से किसका सम्‍बन्‍ध कम्‍प्‍यूटर के ”प्रोसेसर” से नहीं है?

#28. पावर पॉइंट में बनाई गई Macro File का एक्‍सटेंशन क्‍या होता है ?

#29. विंडोज ऑपरेटिंग सिस्‍टम में इंस्‍टेंट मैसेजिंग के लिए कौन सा एप्‍लीकेशन उपलब्‍ध होता है?

#30. E-mail में CC कॉलम का अर्थ क्‍या होता है?

#31. की-बोर्ड में ” Function Key” की संख्‍या कितनी होती है?

#32. निम्‍न में से कौन ”डेटाबेस” से सम्‍बन्धित है?

#33. निम्‍नलिखित में से कौन एक कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटिंग सिस्‍टम नहीं है?

#34. फायरवॉल क्‍या है?

#35. MS Word Document 2007 के एक पैराग्राफ में सेलेक्‍ट किए गए टेक्‍स्‍ट को जस्‍टीफाई करने के लिए निम्‍नलिखित में से किस कीबोर्ड शॉर्टकट का प्रयोग किया जाता है?

#36. ”डॉस” का अर्थ क्‍या है?

#37. इंटरनेट ब्राउजिंग के दौरान, डेटा के मॉड्यूलेशन और डिमॉड्यूलेशन के लिए किस डिवाइस का प्रयोग किया जाता है?

#38. कम्‍प्‍यूटर निम्‍नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करता है?

#39. NTFS का पूरा नाम क्‍या है?

#40. निम्‍नलिखित में से कौन सा कीबोर्ड शॉर्टकट MS Word 2019 में सेलेक्‍ट किए गए टेक्‍स्‍ट को इटैलिक कर सकता है?

#41. निम्‍नलिखित में से स्‍टोरेज का सबसे बड़ा युनिट कौन-सा है?

#42. —————– एक हार्डवेयर डिवाइस है जो आमतौर पर कम्‍प्‍यूटर के मदरबोर्ड पर स्थित होता है और CPU की आंतरिक मेमोरी के रूप में कार्य करता है।

#43. विशिष्‍ट प्रोग्राम जो उपयोगकर्ता को विशिष्‍ट एप्‍लीकेशन में उपयोग करने की अनुमति देता है?

#44. मान लें कि आप अपना रिज्‍यूम बना रहे हैं। इस कार्य के लिए निम्‍नलिखित में से कौन सा सॉफ्टवेयर सबसे उपर्युक्‍त होगा?

#45. मोडेम का पूरा नाम क्‍या है?

#46. निम्नलिखित में से कौन से प्रकार का ऑपरेटिंग सिस्टम गैर-संवादात्मक है ?

#47. MS Word में होम टैब के किस कमांड समूह के अंतर्गत उपलब्‍ध कमांड्स उपयोग करके फर्स्‍ट लाइन इंडेंट को बदला जा सकता है?

#48. निम्‍नलिखित में से कौन सा कीबोर्ड शॉर्टकट एक नया MS Word 2019 डॉक्‍युुमेंट बनाने में सहायता करेगा?

#49. कम्‍प्‍यूटर में प्रयुक्‍त आई. सी. चिप बनते है?

#50. संसार का प्रथम प्रोग्रामर किसे माना जाता है?

#51. भारत में निर्मित प्रथम कम्‍प्‍यूटर का क्‍या नाम है?

#52. एक्‍सेल में एक्टिव सेल के कंटेंट्स को कौन डिस्‍प्‍ले करता है?

#53. वेबसाइट नाम में http क्‍या है?

#54. CPU और I/O के बीच सिग्‍नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है?

#55. Power Point Slide का by default ओरियंटेशन (Orientation) कौन सा होता है?

#56. FORTRAN ————– का एक उदाहरण है।

#57. स्‍टोरेज डिवाइस के मेन फोल्‍डर को क्‍या कहते है?

#58. पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना क्या कहलाता है ?

#59. HTML डॉक्‍यूमेंट बनाने के लिए निम्‍न में से किसकी जरूरत होती है?

#60. निम्‍नलिखित में से कौन सा कम्‍प्‍यूटर का सबसे छोटा रूप है?

Previous
Finish

Results

Congratulation

Better Luck Next Time

1 thought on “Beltron DEO Mock Test-01 In Hindi”

Leave a Comment